जिला पंचायत सीईओ ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण

जिले में कोरोना सीओव्हीआईडी- 19 वायरस के संक्रमण से बचाव एवं सतत मॉनीटरिंग के चलते टोटल डाउन के दौरान अत्यंत आवश्यक स्थिति में लोगों के सहयोग के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान किये जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कमलेश कुमार भार्गव ने दल का गठन किया है। बुधवार को जिला पंचायत के सीईओ श्री केके भार्गव, डिप्टी कलेक्टर श्री डीएस तोमर द्वारा निरीक्षण किया गया। डिप्टी कलेक्टर निधि सिंह गोहल द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा दिये गये वाट्सएप नम्बर 9301248016 पर 21 मार्च की मध्य रात्रि से समाचार लिखे जाने तक 3316 आवेदन आये हैं, जिनमें से 738 आवश्यक अनुमति प्रदान की जा चुकी है। शिफ्ट के अनुसार अधिकारी- कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है।