बाइक व ऑटो टकराए, तीन घायल

मुरैना। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के तहत मुड़ियाखेड़ा के पास ऑटो व बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। इनमें दो बाइक सवार व ऑटो ड्राइवर हैं। तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनाक्रम के मुताबिक माताबसैया निवासी अजय पुत्र रामप्रकाश मावई व जगदीश पुत्र अखै सिंह बाइक से गुरुवार सुबह मुरैना आ रहे थे। जब वे मुड़ियाखेरा पेट्रोल पंप के सामने आए तो सामने से आ रहे जतावर के पुरा के रामनिवास पुत्र निहाल सिंह के ऑटो से टकरा गए। इस दौरान बाइक तो सड़क पर गिरी ही। साथ ही ऑटो भी पलट गया। इस दौरान बाइक पर सवार अजय व जगदीश तो घायल हुए ही, साथ ही ऑटो चला रहा रामनिवास भी घायल हो गया। घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।